कोरबा
आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, 15 बच्चे घायल
19-Mar-2024 2:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 मार्च। जिले के करतला स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया जिससे 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर के भीतर एक पीपल का पेड़ है जिसमें मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा है। अचानक वे तितर बितर हो गई और मैदान में खेल रहे बच्चों पर टूट पड़ी। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी पक्षी ने छत्ते पर चोंच मार दी थी, इससे मधुमक्खियों में अफरा तफरी मची। हमले के बाद कुछ बच्चे बेहोश भी हो गए थे। अस्पताल में सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। कुछ अन्य बच्चों को उपचार के बाद घर भी भेज दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे