कोण्डागांव
चेकपोस्ट पर शिक्षकों से मारपीट, 5 बंदी
09-Jun-2021 8:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 9 जून। थाना अनंतपुर क्षेत्र के क्षमतापुर शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले ओडिशा के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार थाना अनंतपुर के समतापुर चेक पोस्ट में लगे शिक्षकों पर ओडिशा के व्यक्तियों द्वारा 22 मई को गाली गौलज व मारपीट किया था। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 147,186, 269, 270, 294 332, 353 का प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपियों द्वारा अपराध घटित कर सकुनत से फरार चल रहे थे। जिन्हें लगातार पता-तलाश किया जा रहा था कि, जो 9 जून को आरोपी भरम बिसोई, अजित बिसोई, कैलाश बिसोई उर्फ रमेश, परमा कलार, भुवन्तों बिसोई उर्फ भोवशसभी निवासी बडग़ांव गा्रम पंचायत नेवरा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (ओडिशा ) को गिरफ्तार कर न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे