कोण्डागांव

अवैध तरीके से गिट्टी परिवहन, हाईवा जब्त
30-May-2021 9:14 PM
 अवैध तरीके से गिट्टी परिवहन, हाईवा जब्त

कोण्डागांव, 30 मई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत अवैध तरीके से गिट्टी ट्रांसपोर्ट करते हुए 29 मई को खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए हाईवा को जब्त किया। इस बारे में प्रभारी खनि अधिकारी गौतम चंद पाटिल ने बताया, सहायक खनिज अधिकारी गौतम नेताम ने सूचना के आधार पर कोतवाली के सामने से गुजर रहे हाईवा को गिट्टी परिवहन करते गौण खनिज अधिनियम के तहत पकड़ा गया है।

 


अन्य पोस्ट