कोण्डागांव
डॉ. अंबेडकर सेवा संस्था ने मनाई गौतम बुद्ध जयंती
26-May-2021 8:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 26 मई। डॉ. अंबेडकर सेवा संस्था द्वारा कोविड -19 नियमों का पालन करते हुए 26 मई को गौतम बुद्ध की 2565वीं जयंती मनाई गई। गौतम बुद्ध की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर फूल अर्पितकर त्रिशरण पंचशील किया गया, तथागत गौतम बुद्ध की जीवनी को याद किया गया। इस दौरान, डॉ अंबेडकर सेवा संस्था के संरक्षक तिलक पांडे, संरक्षक पंचू सागर, संरक्षक चितरंजन खोबरागडे, सलाहकार मन्ना राम नेताम, सलाहकार बुध सिंह नेताम, अध्यक्ष संतोष सावरकर, उपाध्यक्ष मुकेश मारकंडे, सचिव रमेश पोयम, देवानंद चौरे, राकेश रामटेके, संदीप कोर्राम, गजानंद चौरे, तिमोती सावरकर, छोटे चौरे, कु.वर्षा सावरकर उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे