कोण्डागांव
कुएं में गिरी गाय, शांति फाउंडेशन के सदस्यों ने निकाला
21-May-2021 7:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 21 मई। कोण्डागांव नगर के चिलपुटी में 19 मई की रात से शिव मंदिर के पीछे पुराना कुएं में एक गाय गिरी हुई थी, अचानक फॉरेस्ट गार्ड अजय नाग की सर्चिंग के दौरान उस पर नजर पड़ी। शांति फाउंडेशन को खबर मिलने पर मौके पर पहुंचते ही, ग्राम के एक युवक विजय सोरी व शांति फाउंडेशन सदस्य घन्सु मानिकपुरी तत्काल कुएं में उतर, गाय को निकालने में जुट गये, गहराई बहुत होने की वजह से बहुत परेशानी के बाद गाय को शान्ति फाउंडेशन के सदस्य व ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे