कोण्डागांव
बालक गिरा पेड़ से, भर्ती
26-Apr-2021 9:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 26 अप्रैल। विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत मर्दापाल थाना क्षेत्र के पुनगारपाल में रहने वाले जिगराम कोर्राम का 8 वर्षीय बेटा मानकु कोराम बीती शाम पेड़ से गिरकर घायल हो गया। उसे 25 फरवरी को कोण्डागांव के जिला अस्पताल आरएनटी में दाखिल किया गया। डॉक्टरों के अनुसार मानकु के हाथों के कलाई के पास से दो जगह हड्डी टूट चुकी है, उपचार जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे