कोण्डागांव
सोन सिंह पुजारी का निधन
10-Apr-2021 8:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 10 अप्रैल। कोण्डागांव में तहसीलदार व पूर्व एसडीएम रह चुके सोन सिंह पुजारी का 8 अप्रैल को जगदलपुर में निधन हो गया। स्व. सोन सिंह पुजारी का 9 अप्रैल को उनके गृह ग्राम बजाबंड में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान बस्तर विधायक समेत क्षेत्र के ग्रामीणजन व परिजन भारी संख्या में मौजूद रहे। सोन सिंह पुजारी बिलासपुर के डिप्टी कलेक्टर अजीत पुजारी, कोण्डागांव के जिला जनसंपर्क अधिकारी रंजीत पुजारी, सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई नरेंद्र पुजारी, जगदलपुर के जिला पंजीयन अधिकारी सत्या कश्यप के पिता थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे