कोण्डागांव
खेत में महिला को सांप ने काटा, भर्ती
05-Mar-2021 8:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 5 मार्च। विकास खंड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम बनियागांव की 40 वर्षीय कुंती पोयाम को खेतों में कार्य करने के दौरान 4 मार्च को जहरीले नाग ने डस लिया। जिसके चलते उन्हें कोण्डागांव के जिला अस्पताल आरएनटी में दाखिल किया गया हैं। कुंती पोयाम के परिजनों ने बताया, आज सुबह कुंती पोयाम अपने स्वयं के खेतों में मूली उखाडऩे का कार्य कर रही थी। इसी दौरान खेत में मौजूद जहरीले नाग ने उन्हें पैरों में डस लिया हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे