कोण्डागांव
हैंडपंप खनन से हर्ष
13-Feb-2021 8:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 13 फरवरी। नारायणपुर विधानसभा के मर्दापाल क्षेत्र में विधायक चंदन कश्यप ने ग्राम पंचायत छोटे उसरी के आश्रित गांव कोहकाडी के मातागुड़ी पारा में 40 वर्ष के बाद 12 फरवरी को हैण्ड पंप खनन किया गया। जिससे पारा वासियों में बहुत खुशी नजर आई। इसमें मर्दापाल ब्लाक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, उपाध्यक्ष मोती भोयर, उपाध्यक्ष गंगा राम कोर्राम, महामंत्री मोती कश्यप, महामंत्री राजकुमार कोर्राम, बस्तर आईटी शेल उपाध्यक्ष वरुण सेठिया, मीडिया प्रभारी सालीक राम नेताम, रमेश कोर्राम, पुजारी, गायता, पटेल, पंच और गांव के ग्रामीण व छोटे छोटे बच्चे, बच्चियां भी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


