कोण्डागांव
एनिमिया को कम करने बैठक
11-Feb-2021 11:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 11 फरवरी। आज स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, मितानिन की समन्वय बैठक एनिमिया मुक्त भारत की नोडल अधिकारी डॉ. ख्याति साक्षी के द्वारा ली गई।
बैठक में डॉ. ख्याति ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिनों से कहा कि, सभी बच्चों को जैसे 5 से 9 साल तक पिंक वाली आयरन टेबलेट व 10 से 19 साल के बच्चों को नीले रंग की आयरन टेबलेट केंद्र में सभी को बुलवा कर लाभ देवे। साथ ही 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को आयरन की सिरप हफ्ते में दो बार देने की बात सभी को बताई हैं। उक्त बैठक में आईसीडीएस सुपरवाईजर रजनी दुबे, खण्ड विस्तार प्रसीक्षक अधिकारी सुनीता सरकार, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सोरी, इतवारिन नेताम उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


