कोण्डागांव
डॉ. चिन्मय पाण्डे का माकड़ी व शामपुर में हुआ स्वागत
01-Feb-2021 9:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 1 फरवरी। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पाण्डे का इन दिनों छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भ्रमण चल रहा हैं। इसी भ्रमण के दौरान 31 जनवरी को माकड़ी व शामपुर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। गांव की सीमा पहुंचने से पहले बाइक स्वागत रैली के रूप में अगुवाई की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रज्ञा परिजन इन्द्र शंकर, भुनेश्वर पुजारी, सीआर मरकाम, श्रवण नाग, लक्ष्मण नेताम, बीरस साहू, मोतीबाई नेताम, गजेंद्र राठौर, हरेंद्र पटेल, शुकली बाई, सविता आदि उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


