कोण्डागांव
शांति फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े
02-Jan-2021 9:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 2 जनवरी। शांति फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के माध्यम से 1 जनवरी को कोटोलबेड़ा गांव में नए वर्ष के अवसर पर वृद्धा जनों के लिए गरम कपड़े व जैकेट कंबल आदि वितरण किया गया। छोटे स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को साड़ी और युवाओं को शर्ट कपड़े, जैकेट बाट कर नया साल बनाया गया। जिससे ग्रामीणों में खास उत्साह देखने को मिला। इस नेक कार्य के लिए दहिया फैशन निरज दहिया के द्वारा जैकेट का सहयोग किया गया। कुछ और लोगों के द्वारा गुप्त सहयोग जैकेट आदि वितरण किया गया । इस नेक कार्य में शांति फाउंडेशन से यतिन्र्द छोटू सलाम, अतुल सिंह ठाकुर, पंकज बाकची, गौरव ठाकुर, राहुल लिल्हारे, पवन सिंह ठाकुर, राजेश नाग, हर्ष लाहोटी, सत्यम धु्रव आदि मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


