कोण्डागांव

मांगों को लेकर पंचायत सचिव के साथ रोजगार सहायक भी बेमुद्दत हड़ताल पर
30-Dec-2020 9:12 PM
 मांगों को लेकर पंचायत सचिव के साथ रोजगार सहायक भी बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिवों ने अपने शासकीयकरण मांगों को लेकर 26 दिसंबर से  कलम बंद अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं दूसरी ओर पंचायत सचिवों के साथ 30 दिसंबर से अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर रोजगार सहायक भी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिवों ने बताया कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिवों जो 29 विभागों के अनेकों प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन व केंद्र शासन के उन सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करते हैं। तथा पंचायत सचिवों के साथ नियुक्त सभी कर्मचारी जैसे-शिक्षाकर्मी को शासन के माध्यम से शासकीयकरण कर दिया गया हैं। परंतु केवल पंचायत सचिव शासकीयकरण से वंचित रह गया हैं। इसी शासकीयकरण के मांग को लेकर सभी प्रदेश पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालिन हड़ताल पर हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रान्तीय संघ के आव्हान पर छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में रोजगार सहायकों के द्वारा अपनी ग्राम रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण करते हुए नियमितीकरण का लाभ लिया जाने और पंचायत सचिव पद पर ग्राम रोजगार सहायकों को वरीयता के आधार पर सीधी नियुक्ति किया जाने के विभिन्न मागों को लेकर गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, विधान सभा अध्यक्ष के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया हैं। इसी क्रम में प्रान्तीय संघ के कार्यक्रम अनुसार छत्तीसगढ़ के सांसद व विधायकों को भी पत्र लिखकर उनका सहयोग निवेदन किया गया है। रोजगार सहायक व पंचायत सचिव अपने मागों को पूर्ण करने में सहयोग करते हुए छत्तीसगढ़ शासन तक अपने माध्यम से समर्थन पत्र लिखकर मांग पूरी करने में सहयोग प्रदान करेंगे।


अन्य पोस्ट