कोण्डागांव

कबड्डी : कोसाहरदुली की टीम ने मारी बाजी
30-Dec-2020 7:13 PM
 कबड्डी : कोसाहरदुली की टीम ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुरी, 30 दिसंबर। विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोन्डरा में एकदिवसीय राज्यस्तरीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को युवा संगठन  के तत्वावधान में शानदार  तरीके समापन हुआ ।

इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया  जिसका समापन कार्यक्रम  के फाइनल मैच में कोसाहरदुली और नौकाबेड़ा के मध्य खेल गया  जिसमें कोसाहरदुली की टीम ने शानदार जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर कब्जा कर लिया।

 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी कोसाहरदुली टीम को सरपंच द्वारा 11,111रू एवं ट्रॉपी, द्वितीय स्थान नौकाबेड़ा को समिति द्वारा 5,555 रु. एवं ट्रॉपी, तृतीय स्थान गट्टासिल्ली को उपसरपंच द्वारा 2501रु.एवं ट्रॉपी, चतुर्थ स्थान ढोन्डरा को सुकलाल पंच द्वारा 1501रु.एवं ट्रॉपी औऱ बेस्ट रेडर एवं बेस्ट कैचर को विष्णु नेताम द्वारा ट्रॉपी दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जनपद अध्यक्ष केशकाल महेंद्र नेताम द्वारा समिति को 3000 रुपये का सहयोग राशि नगद दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र नेताम ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय और चचतुर्थ आने वाले चारों टीमों के खिलाडिय़ों को बधाई दिये।

 हौसला अफजाई करते हुए  खिलाडिय़ों के लिए कहा कि खेल में न जीतना जरूरी है न हारना जरूरी है । जीवन एक खेल है,यहां खेलना जरूरी  है।

इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द नेताम  अध्यक्ष जनपद पंचायत  केशकाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में , प्रमिला मरकाम जिला पंचायत सदस्य,प्रेमशीला मंडावी जनपद अध्यक्ष बड़ेराजपुर, राम कुमार कश्यप उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,हेमलाल वट्टी सरपंच संघ अध्यक्ष माकड़ी,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग ,अनिल  उसेंडी पार्षद, हीरासिंग  जनपद सदस्य घस्सू नेताम ,खिलेश्वर शोरी अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज कोंडागांव, हीरासिंग नेताम, राजेश शोरी, कुलदीप नेताम, चरण मंडावी, नरेंद्र कश्यप, लोकेश नेताम, रामप्रसाद मरकाम, जितेश नेताम,राकेश कुंजाम एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष कोंडागांव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट