कोण्डागांव

नाबालिगसे इंस्टाग्राम पर दोस्ती, दोस्त के साथ मिल गैंगरेप, गिरफ्तार
03-Sep-2025 9:59 PM
नाबालिगसे इंस्टाग्राम पर दोस्ती, दोस्त के साथ मिल गैंगरेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 सितंबर। नाबालिग पीडि़ता को बहला-फुसलाकर कार में बैठाकर सामूहिक रेप करने वाले दो आरोपियों को फरसगांव पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त की है। महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों पर कोण्डागांव पुलिस द्वारा लगातार कड़ी और त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब एक वर्ष पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती गुपेन्द्र मरकाम निवासी पैसरा और देवकुमार नेताम निवासी बोरगांव से हुई थी। दोनों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए उसे बार-बार मिलने के लिए बहलाते-फुसलाते थे।

 पीडि़ता के इंकार करने के बावजूद 22 मार्च को आरोपी कार में उसके मोहल्ले पहुंचे और बहला-फुसलाकर उसे गट्टीपलना जंगल ले गए, जहां दोनों ने बारी-बारी से रेप किया। डर और धमकी के कारण पीडि़ता ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।

हाल ही में 1 सितंबर की रात फरसगांव अस्पताल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पीडि़ता को दोनों आरोपी फिर से जबरन कार में बैठाकर गट्टीपलना जंगल ले गए और पुन: दुष्कर्म किया। घटना की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन तथा फरसगांव एसडीओपी कांशीनाथ मरकाम के पर्यवेक्षण में सउनि पिताम्बर कठार के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों गुपेन्द्र मरकाम (21) निवासी पैसरा और देवकुमार नेताम (27) निवासी बोरगांव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद 3 सितंबर को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली गई।


अन्य पोस्ट