कोण्डागांव

लोकपाल ने जपं बड़े राजपुर में बैठक ली
24-May-2025 10:48 PM
लोकपाल ने जपं बड़े राजपुर में बैठक ली

कोंडागांव, 24 मई। लोकपाल ऋ षभ कुमार जैन विकासखंड बड़े राजपुर अंतर्गत जनपद पंचायत बड़ेराजपुर ( विश्रामपुरी)के सभागार में आयोजित बैठक में शामिल हुए तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्यरत मजदूरों, हितग्राहियों के हितों से संबंध बात बतलाई।

मनरेगा के हितग्राहियों की शिकायतों को जिला पंचायत कोंडागांव में स्थित लोकपाल कार्यालय में कार्यालयीन समय पर आवेदन भिजवाने की बात कही। प्रत्येक पंचायत में सूचना पटल पर लोकपाल का नाम व मोबाइल फोन नंबर लिखने का दिया गया, ताकि मनरेगा के प्रकरण लोकपाल तक पहुंचे तथा मजदूरों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जा सके।  बैठक में लोकपाल के कार्यो की जानकारी दी गई। 49 पंचायत के 37 रोजगार सहायक उपस्थित रहे । इस अवसर पर जनपद पंचायत बड़े राजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी एस बढ़ ई , कार्यक्रम अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत सुनेबुइर ,पी एम आवास कोआर्डिनेटर श्री हेमन्त साहू मौजूद रहे।  उक्त प्रेस विज्ञप्ति लोकपाल मनरेगा कार्यालय जिला पंचायत कोंडागांव द्वारा प्रेस को जारी की गई ।

 


अन्य पोस्ट