कोण्डागांव
तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं जिपं अध्यक्ष
19-May-2025 11:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 मई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मर्दापाल में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें कोण्डागांव की जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी ने भाग लेकर उत्साह बढ़ाया। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य यशोदा कश्यप, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार कोर्राम और सरपंच जयंती कश्यप भी यात्रा में शामिल रहे।
यात्रा के दौरान भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से गांव गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर देश का मान बढ़ाया है। युद्ध में सेना की विजय ने हर भारतीय के मस्तक को गर्व से ऊंचा किया है।
तिरंगा यात्रा ने न सिर्फ राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया बल्कि युवाओं में देशप्रेम की भावना को भी प्रबल किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे