कोण्डागांव
दिवंगत सिपाही के पिता को मृत्यु दावा भुगतान पत्र
24-Aug-2024 9:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 अगस्त। प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा स्व. आरक्षक संपत कुमार मंडावी के पिताजी को पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के हाथों मृत्यु दावा भुगतान पत्र प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि 12 जून 2024 को कोंडागांव जिला में पदस्थ आरक्षक संपत कुमार मंडावी ने अज्ञात कारणों से अपने गृहग्राम के पास खुदकुशी कर ली थी, उनका प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस में जीवन बीमा चल रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही तत्काल बीमा सलाहकार पूर्व सैनिक सूरज यादव और बीमा सलाहकार पूर्व सैनिक उमेश साहू तत्काल उनके घर पहुंचकर मृत्यु दावा से संबंधित सभी दस्तावेजों को पूर्ण कर मृत्यु दावा भुगतान का प्रक्रिया पूर्ण किया और 23 अगस्त को उनके पिताजी को पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के हाथों मृत्यु दावा भुगतान पत्र प्रदान किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे