कोण्डागांव

शादी का झांसा दे रेप, बंदी
27-Jun-2024 11:24 PM
शादी का झांसा दे रेप, बंदी

कोण्डागांव, 27 जून। पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार9 वर्ष पहले पीडि़ता और आरोपी भरत ठाकुर का आपस में परिचय हुआ था, परिचय होने के बाद आरोपी भरत ठाकुर के द्वारा पीडि़ता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में कई धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।   आरोपी भरत ठाकुर निवासी मडानार पुजारी पारा कोण्डागांव से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को 26 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट