कोण्डागांव
कॉलेज का लडक़ा बहा, कल तलाश
04-Jan-2024 9:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पिकनिक मनाने दोस्तों संग गया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 जनवरी। भोपालपटनम मट्टीमारका पिकनिक गए कॉलेज के लडक़ों में से एक लडक़ा पानी में बह जाने की खबर है। लडक़ा का नाम मुकेश कविराज बताया जा रहा है। थाने में बयान जारी है। थाना प्रभारी अनुसार कल सुबह बीजापुर से एसडीआरएफ टीम आएगी और खोजबीन किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे