कोण्डागांव
4 टन प्रतिबंधित थाई मांगुर के साथ आंध्र की ट्रक जब्त
05-Aug-2023 9:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागाँव, 5 अगस्त। जिला मत्स्य विभाग के द्वारा बनियागांव से 4 टन अवैध थाई मांगूर मछलियों के साथ एक ट्रक को जब्त किया है। इस बारे में मिली जानकारी अनुसार आंध्र प्रदेश से रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक एपी 39 टीएस 2347 को मत्स्य विभाग ने 4 टन अवैध थाई मांगुर के साथ जब्त किया है। ट्रक को अवैध थाई मांगूर के साथ कोतवाली थाना कोंडागांव में लाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे