कोण्डागांव
फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
31-Jul-2023 9:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव 31 जुलाई। माकड़ी पुलिस ने वर्ष 2016 से फरार स्थायी वारंटी को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार लंबित स्थाई वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ करने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कोण्डागांव के प्रकरण क्रमांक 383/16, थाना माकड़ी के अप. क्र. 09/15 धारा 279, 337, 338,304ए भादवि 3/181,5/180,66/192क, 146 / 196, 97 ( 1 ) /177 एमव्ही एक्ट के प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी अशोक विश्वास उर्फ बईया (35) डुमरमुण्डा थाना रायघर जिला नबरंगपुर (ओडिशा) जो वर्ष 2016 से अब तक फरार था। जिसे माकड़ी पुलिस द्वारा 31 जुलाई को ग्राम डुमरमुण्डा थाना रायघर से पकडक़र माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे