कोण्डागांव
आंधी-तूफान से दो दर्जन से अधिक घरों के शीट उड़े
22-May-2023 1:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 मई। शनिवार को आंधी तूफान ने सातगांव और केरावाही में लगभग सीट की छावनी वाले गरीबों के 27 घरों को तबाह करके रख दिया। आंधी तूफान ने 200 मीटर की दूरी तक पूरी छत को उड़ा करके ले गया। पीडि़तों ने प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई है।
ग्राम सातगांव सडक़ पारा से बालनाथ पांडे , अनंतराम पांडे , बसमनराम पांडे के साथ-साथ लगभग 14 घर और केरावाही के लगभग 13 घर पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। ऐसे समय बेबस पीडि़त परिवार में इनकी समस्या का त्वरित समाधान के लिए प्रशासन से सहयोग एवं अपेक्षा की गुहार लगा रहे हैं।
प्रभावितों को भीषण गर्मी और भारी बरसात में आखिर गरीब कहां से पैसे की व्यवस्था करें, इसी की चिंता सता रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे