कोण्डागांव
भाजपाइयों ने नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
28-Apr-2023 9:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव,28 अप्रैल। दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को आज भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की प्रतिमा के समीप मोमबत्ती जलाकर वीर शहीद जवान अमर रहे के नारों के साथ श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मनोज जैन,दयाराम पटेल, जैनेंद्र ठाकुर,जसकेतू उसेंडी,जितेंद्र सुराना,ललित देवांगन,तेज देवांगन, पोल्टू चौधरी,हर्ष ढिल्लन,कुलवंत चहल,सुभाष पाठक, प्रतोष त्रिपाठी,बंटी नाग,नागेश देवांगन,अविनाश सोरी,संतोष नाग, धनसूदास,संजय मोदी,ललित लुंकड़,कमलेश मोदी, सोनामणि पोयाम,बिट्टू पानीग्राही,विक्की रवानी,नितेश मंडावी सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे