कोण्डागांव
खेत जुताई करने गया किसान तालाब में डूबा मिला, जांच
17-Jul-2022 10:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
केशकाल, 17 जुलाई। रविवार की सुबह केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेंदुभाठा में जुताई करने गया 55 वर्षीय किसान खेत के समीप स्थित तालाब में डूबा मिला। पुलिस मामले जांच कर रही है।
इस संबंध में केशकाल थाना की सहायक उप निरीक्षक सुनीता उइके से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तेंदुभाठा निवासी कालीराम नेताम अपनी पत्नी और बेटे के साथ खेत में जुताई करने गए हुए थे। इस दौरान मृतक की पत्नी ने कालीराम को खेत के समीप स्थित तालाब में डूबा हुआ देखा, उसने तत्काल अपने बेटे को घटना की सूचना दी।
परिजनों ने कालीराम को तालाब से बाहर निकाल कर तत्काल केशकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग इंटिमेशन तैयार कर जांच कार्रवाई में लिया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल में भी भेज दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे