कोण्डागांव

महुआ शराब ले जाते 2 पकड़ाए
02-Nov-2021 9:18 PM
महुआ शराब ले जाते 2 पकड़ाए

कोण्डागांव, 2 नवंबर। अवैध रूप से महुआ शराब ले जाते 2 आरोपियो ंको पुलिस ने पकड़ा है। थाना ईरागांव  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिला कोण्डागांव में अवैध जुआ-सट्टा, शराब के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना ईरागांव क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालों के ऊपर निरीक्षक विनोद कुमार साहू के नेतृत्व में निगाह रखी जा रही थी।

इसी तारतम्य में जानकारी मिलने पर ईरागांव मोड पुल के पास एक गोल्डन कलर के मोटर सायकल में क्रमांक सीजी 17 के 4443 में रितेश (22) एंव कासीराम सिन्हा निवासी ईरागांव बाजार पारा को रोककर चेक करने पर संयुक्त कब्जे से एक प्लास्टिक जरकीन एवं एक प्लास्टिक बाटल में छ: लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।
,जिन्हें 2 नवंबर को न्यायालय केशकाल मे पेश किया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक विनोद कुमार साहू सउनि पिताम्ब्र कठार प्र0 आरक्षक दिलीप नेताम प्र0 आरक्षक चंदेल आरक्षक  तेजराम सिदार आरक्षक मानकू राम मरकाम मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट