कोण्डागांव
डॉ अंबेडकर सेवा संस्था ने मनाई विजयदशमी
17-Oct-2021 7:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अक्टूबर। चौपाटी की आदिवासी विश्राम गृह में शाम को सम्राट अशोक के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया, जिसमें डॉ अंबेडकर सेवा संस्था के संरक्षक तिलक पांडे पंचू सागर मुख्य सलाहकार मन्ना राम नेताम अध्यक्ष संतोष सावरकर उपाध्यक्ष मुकेश मारकंडे सचिव रमेश पोयम संदीप वासनिकर देवानंद चौरे दीपमाला चौरे तिशया चौरे हेमंत तुरकर और समाज प्रमुख उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे