कोण्डागांव

अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संविदा भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 10 तक
04-Sep-2021 5:52 PM
अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संविदा भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 10 तक

कोण्डागांव, 4 सितम्बर । कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार संविदा पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों की चयन समिति द्वारा जांच उपरांत सूची तैयार की गई है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट 222. द्मशठ्ठस्रड्डद्दड्डशठ्ठ. द्दश1.द्बठ्ठ एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अथवा विकासखण्डों में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं। किसी अभ्यर्थी को उक्त सूची के संबंध में किसी आपत्ति हो तो वह 10 सितम्बर 2021 
सायं 5.30 बजे तक ईमेल पता 5द्यह्यह्यद्मशठ्ठस्रड्डद्दड्डशठ्ठ ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व के माध्यम से अथवा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन प्रथम तल कक्ष क्रमांक 101 में व्यक्तिगत/डाक द्वारा दावा-आपत्ति जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार हेतु दावा आपत्ति आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा। 
 


अन्य पोस्ट