खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 नवंबर। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में तीन दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव 19 नवंबर से प्रारंभ होगा। खैरागढ़ महोत्सव को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ.लवली शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर महोत्सव में पधारने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया है।
महोत्सव को लेकर कुलपति के निर्देशन में व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है। महोत्सव के सफलतम आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जो अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में लगे हुए हैं। महोत्सव के संरक्षक आचार्य लवली शर्मा, कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक वेंकट आर गुड़े तथा सह-संयोजक विवेक नवरे व मेदिनी होम्बल है।
इसी प्रकार आमंत्रण पत्र, परिचय पत्र एवं ब्रोशर मुद्रण इत्यादि समिति के संयोजक डॉ. लिकेश्वर वर्मा, आमंत्रण पत्र वितरण एवं परिचय पत्र समिति के संयोजक डॉ. मंगलानंद झा, कला प्रदर्शनी समिति के संयोजक डॉ. मानस साहू यातायात व्यवस्था समिति के संयोजक डॉ. कौस्तुभ रंजन, आवास व्यवस्था समिति के संयोजक डॉ. देवमाइत मिंज भोजन समिति के संयोजक डॉ. शिवाली सिंह बैस, उद्घोषणा, कार्यक्रम संचालन के संयोजक प्रोफेसर डॉ. राजन यादव, मंच सज्जा समिति के संयोजक वेंकट आर गुड़े , मंच व्यवस्था समिति के संयोजक मेदिनी होम्बल ,स्वागत एवं सम्मान सामग्री व्यवस्था समिति के संयोजक डॉ. प्रबोध गुप्ता ,वाद्य व्यवस्था समिति के संयोजक डॉ. दिवाकर कश्यप, बैठक व्यवस्था एवं अनुशासन समिति के संयोजक डॉ. मानस साहू ,पंडाल ,ध्वनि, मंच एवं प्रकाश व्यवस्था समिति के संयोजक डॉ. सौमित्र तिवारी, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी समिति के संयोजक डॉ. सौमित्र तिवारी, लेखा वित्त समिति के संयोजक हर्षल चन्द्रवंशी, विशिष्ट अतिथि जलपान व्यवस्था समिति के संयोजक मेदिनी होम्बल, स्मृति चिन्ह निर्माण एवं वितरण समिति के संयोजक छगेंद्र उसेण्डी, कार्यक्रम स्थल में पेयजल की व्यवस्था समिति के संयोजक कपिल सिंह वर्मा बनाए गए हैं।
महोत्सव में गायन, वादन ,नृत्य, थिएटर एवं छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं नृत्य से जुड़े नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे जिससे विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को कलाकारों से रूबरू होकर प्रदर्शनात्मक कला का अभिज्ञान हो सकेगा।


