खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में सीधा प्रसारण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 8 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देशभर में एक साथ वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान वन्दे मातरम् पर आधारित स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया।
इस अवसर का सीधा प्रसारण देश के सभी जिलों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में किया गया। जिले के कलेक्टरेट कार्यालय सभाकक्ष में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल, मीसाबंदी सुभाष सिंह, मीसाबंदी परिवार के सदस्य चैतेन्द्र तिवारी, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, जिला पंचायत सभापति दिनेश वर्मा, ललित चोपड़ा, भुनेश्वरी जीवन देवांगन, डॉ. बिसेसर साहू, ताम्रकार, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जीवन देवांगन, नीलिमा महेश गोस्वामी, नवनीत जैन, श्शाक ताम्रकार, टी. के. चंदेल, कलेक्टर चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर सहित नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के साथ वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कहा कि वन्दे मातरम् राष्ट्रप्रेम, एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह गीत स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टरेट परिसर में वन्दे मातरम् विषय पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक यात्रा, रचनाकारों का योगदान और स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित तथ्य प्रस्तुत किए गए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
चार चरणों में आयोजित होगा समारोह
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के मार्गदर्शन में इस ऐतिहासिक पर्व को वर्षभर चलने वाले महाअभियान के रूप में मनाया जा रहा है। देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी यह आयोजन जनभागीदारी के साथ चार चरणों में ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक भव्य रूप में संपन्न किया जाएगा। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ), और चतुर्थ चरण 1 से 7 नवम्बर 2026 तक चलेगा। इस दौरान राज्य के सभी जिलों, जनपदों, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों एवं सामाजिक संगठनों में राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन चरणों के दौरान ग्राम पंचायतों से लेकर राज्य स्तर तक वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ रखी जाएँगी। राज्यभर में सार्वजनिक और निजी भागीदारी से वन्दे मातरम् ऑडियो-वीडियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहाँ नागरिक अपनी आवाज़ में वन्दे मातरम् गाकर उसे पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे।


