खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 13 अक्टूबर। जिले के छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झुरानदी में रविवार को नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण एवं सीसी रोड निर्माण के भूमि पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गांव में प्रवेश करते ही ग्रामवासियों ने श्री सिंह का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवीन आंगनबाड़ी भवन के लोकार्पण से हुई, जिसे विक्रांत सिंह सहित अतिथियों ने फीता काटकर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।
बच्चों को मिलेगी बेहतर सुविधा
अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन के निर्माण से गांव के बच्चों को शिक्षा और पोषण संबंधी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि बाल विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की नींव और भी मजबूत होगी।
सीसी रोड से कीचड़ की समस्या होगी दूर
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने कहा कि सीसी रोड के निर्माण से ग्रामीणों को कीचड़ और आवागमन की कठिनाइयों से राहत मिलेगी। बरसात के मौसम में होने वाली समस्या से छुटकारा मिल जाएंगी।
विकास कार्यों पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त पहल से ग्रामीण विकास में कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। सरकार की विभिन्न योजनाएं आमजन तक पहुंच रही हैं और इसका लाभ भी जनता को मिल रहा है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से किसानों, महिलाओं और गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। महिलाओं ने विशेष रूप से महतारी वंदन योजना को लेकर भाजपा सरकार के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में छुईखदान मंडल भाजपा अध्यक्ष भावेश कोचर, नवनीत जैन, पुष्पा प्रकाश जंघेल, राजू जंघेल, लीकेश साहू, होमेश्वरी दिनेश वैष्णव, रोशन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य निर्मला वर्मा, विजय वर्मा, आनंद सिन्हा, बलराम जंघेल, देवकी विनोद रजक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी विकास कार्यों में इसी तरह की तत्परता बनी रहेगी।


