खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जान से मारने की धमकी दे ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराया, 4 आरोपी गिरफ्तार
11-Oct-2025 3:35 PM
 जान से मारने की धमकी दे ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराया, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 1 अक्टूबर। जान से मारने की धमकी देकर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रार्थी मोहम्मद शादाब अंसारी ने थाना गंडई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चार अज्ञात युवकों ने कपड़ा खरीदने के बहाने उसे सूनसान जगह पर बुलाया। वहां चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और भय दिखाकर फोनपे के माध्यम से 73,000 रुपये, नकद 4,000 रुपये और एक सेट कोर्ट-पेंट (कीमत 7,887 रुपये) मिलाकर कुल 84,887 रुपये ले लिए।

रिपोर्ट के आधार पर थाना गंडई में धारा 126(2), 318(4), 308(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस ने प्रार्थी की निशानदेही पर संभावित स्थानों पर घेराबंदी कर चार आरोपियों रहेमान खान, याकुब खान, इमरान खान,  राघव श्रीवास चारों निवासी गंडई को हिरासत में लिया।  पुलिस ने आरोपियों  याकुब से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और 1,000 रुपये नगद,  रहेमान से मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा चाकू और 1,000 रुपये नगद,  इमरान से एक मोबाइल और 1,000 रुपये नगद, राघव से एक सेट कोर्ट-पेंट और 1,000 रुपये नगद बरामद किया। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में कुल 4,000 रुपये नगद, एक सेट कपड़ा और अन्य सामान जब्त किया। फोनपे के माध्यम से ट्रांसफर की गई राशि 73,000 रुपये को भी होल्ड कराया गया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट