खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि में नशामुक्ति अभियान के तहत दिलाई गई शपथ
09-Oct-2025 3:20 PM
संगीत विवि में नशामुक्ति अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 9 अक्टूबर। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को नशामुक्ति अभियान के तहत सभी को शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन के तहत इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में 8 अक्टूबर को संकाय स्तर पर शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।


अन्य पोस्ट