खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि को विश्व का श्रेष्ठ विवि बनाने की संकल्पना के साथ स्पीकर से मिली कुलपति
05-Oct-2025 2:39 PM
 संगीत विवि को विश्व का श्रेष्ठ विवि बनाने की संकल्पना के साथ स्पीकर से मिली कुलपति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 5 अक्टूबर । इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को विश्व का श्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाने की संकल्पना के साथ  कुलपति  प्रो.डॉ.लवली शर्मा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान कुलपति महोदया ने डॉ. रमन सिंह से संगीत विश्वविद्यालय को विश्व का श्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाने के संबंध में चर्चा की।

उन्होंने कहा कि इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को एशिया महाद्वीप के प्रथम कला को समर्पित विश्वविद्यालय होने का गौरव पहले से ही प्राप्त है, जिसे अब विश्व का अनूठा एवं श्रेष्ठ विश्वविद्यालय का रूप देना है। इसी दृष्टिकोण के साथ विश्वविद्यालय में गुरू-शिष्य परंपरा एवं बेहतर शिक्षण पद्धति को समायोजित कर व्यवस्थाओं को मजबूत करने के संबंध में चर्चा की गई।

 कुलपति के विचार को डॉ. रमन सिंह ने सराहा और जल्द ही इस पर अमल करने का आश्वासन दिया। विश्वविद्यालय की संस्थापक सदस्य राजकुमारी शारदा देवी के नाम से प्राचीन बावड़ी का नामकरण किया गया है जिसके संबंध में भी चर्चा की गई। कुलपति के द्वारा पुरातत्व संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विश्वविद्यालय में स्थित प्राचीन बावड़ी का नामकरण राजकुमारी शारदा देवी के नाम पर किया गया।

बावड़ी की नाम पट्टिका अनावरण हेतु कुलपति ने डॉ. रमन सिंह से कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वे 17 या 18 अक्टूबर को इन्दिरा कला विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां उनके कर कमलों से विश्वविद्यालय में स्थित प्राचीन बावड़ी की नाम पट्टिका का अनावरण किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शासन से 5 करोड़ रूपये की मांग की गई थी। इस संबंध में भी चर्चा करते हुये कुलपति ने शीघ्र राशि प्रदान करने की बात कही, जिस पर सहमति व्यक्त करते हुये डॉ. रमन सिंह ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक-प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार सहित विभिन्न विषयों को लेकर भी सार्थक चर्चा की गई।


अन्य पोस्ट