खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़ , 29 सितंबर। स्कूलों में संगीत शिक्षा की अनिवार्यता को लेकर इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से मुलाकात की।
इस दौरान कुलपति ने प्रदेश के स्कूलों में संगीत शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगीत एवं कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए यह आवश्यक है कि बच्चों को इसकी शिक्षा दी जाए जो आगे चलकर इसका संरक्षण करेंगे। इसके साथ ही संगीत की शिक्षा लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस संबंध में मंत्री ने बताया कि उनके द्वारा संगीत शिक्षा के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही कुलपति द्वारा दिए गए सुझावों के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए उन्होंने स्वीकृति भी प्रदान की।


