खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिला भाजपा अम्बिकापुर द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केसीजी जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने शिरकत की।
शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा भावना के माध्यम से आमजन को जागरूक करना और जरूरतमंदों की मदद करना रहा।
विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संपूर्ण जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा है। सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना केवल एक सामाजिक दायित्व ही नहीं, बल्कि एक महत्त्वपूर्ण मानवीय कार्य भी है जिससे कई जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ही सेवा ही संगठन है। हम हर वर्ष इस सेवा पखवाड़ा को सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प के रूप में मनाते हैं ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। श्री सिंह ने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाजसेवा के इस अभियान में आगे आएं और स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर सरगुजा जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिसोदिया, पूर्व संगठन मंत्री सरगुजा संभाग विधान चंद्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ललन सिंह, मेजर अनिल सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इन सभी ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया और लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रोत्साहित किया।


