खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कुलपति ने विद्यार्थियों को सिखाई सितार वादन की कला
16-Sep-2025 3:12 PM
कुलपति  ने विद्यार्थियों को सिखाई सितार वादन की कला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़,  16 सितंबर। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अध्ययनरत तन्त्री वाद्य विभाग के विद्यार्थियों को  कुलपति  प्रो. डॉ.लवली शर्मा ने स्वयं कक्षा में पहुंचकर उन्हें सितार वादन की कला सिखाई।

कुलपति एक प्रसिद्ध सितार वादिका हैं और वें उन चुनिंदा कुलपतियों में हैं जिनकी संख्या देश में बहुत ही कम है। प्रशासनिक कार्यों में 10 से 12 घंटा समय देने के बाद भी आप शैक्षणिक कार्यों में भी सहृदयता से अपनी प्रतिभागिता निभाती हैं। आपसे शिक्षा ग्रहण करने हेतु विद्यार्थी भी इच्छुक रहते हैं और जिज्ञासा के साथ आपकी कक्षा में शिक्षा लेने पहुंचते है। आप क्रियात्मक पक्ष को विद्यार्थियों के समक्ष रखते हुए सितार, सरोद एवं वायलिन के बच्चों को नई-नई बंदिशों की जानकारी भी देती हैं। सभी विद्यार्थियों के प्रति सामान भाव रखते हुए आप उन्हें बेहतर शिक्षा देती हैं। आपके इस नेक पहल से विश्वविद्यालय का वातावरण सुदृढ़ हो रहा है वहीं शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आ रहा है। अध्यापन के दौरान आप न केवल विद्यार्थियों को बल्कि तन्त्री वाद्य विभाग के शिक्षकों को भी सम्मिलित करती हैं ताकि वे भी नई जानकारी अर्जित कर सकें और बच्चों को भी इसकी शिक्षा दे सके। इसके अलावा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने आपके द्वारा समय-समय पर शिक्षकों की बैठक भी ली जा रही है।


अन्य पोस्ट