खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

​तीजन बाई से कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने की भेंट
12-Sep-2025 3:55 PM
​तीजन बाई से कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने की भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 12 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्मश्री, पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण तीजन बाई से इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की. कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा ने सौजन्य भेंट की।

तीजन बाई के निवास स्थान ग्राम गनियारी पहुंचकर कुलपति ने हालचाल जाना। परिजनों ने बताया कि बीते दो साल से वे अस्वस्थ चल रही हैं और घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। कुलपति  ने तीजन बाई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। तीजन बाई ने कुलपति के सिर पर हाथ रखकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान प्रसिद्ध पंथी कलाकार पद्मश्री डॉ.राधेश्याम बारले भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि तीजन बाई एक अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पंडवानी गायिका हैं जो अपनी कला के दम पर पद्मश्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण से भी सम्मानित हो चुकी हैं। ऐसी महान हस्ती से मिलकर कुलपति  ने लोक संस्कृति एवं लोक कलाओं को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने का आशीर्वाद लिया।


अन्य पोस्ट