खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस की पहल
12-Sep-2025 2:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
50 से भी अधिक की थाना गंडई में परेड, निबंध लिखवाकर नशा छोडऩेविशेष हिदायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 12 सितंबर। जिला के.सी.जी.पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला गुल्ला/हुड़दंग करने वाले 50 से भी अधिक लोगों की थाना गंडई में परेड कराकर सख्त चेतावनी दी गई और नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में निबंध लिखवाकर नशा छोडऩे हेतु विशेष हिदायत दी गई।
एक दिन पूर्व थाना खैरागढ़ में भी इसी प्रकार की कार्यवाही की गई थी। सम्पूर्ण जिला के.सी.जी. में नशाखोरी के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही आम नागरिकों से भी नशामुक्त शहर बनाने हेतु अपील भी की जाती है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


