खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 8 सितंबर। गणेश विसर्जन का हर्षोल्लास का माहौल अचानक खूनी खेल में तब्दील हो गया। दाऊचौरा गणेश विसर्जन स्थल पहुंचने से कुछ पहले सांस्कृतिक भवन के पास दो युवकों के बीच हुई मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी फरार है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रात भर डीजे की धुन पर नाच गाना और उत्सव का माहौल जारी था, लेकिन सुबह-सुबह स्थिति अचानक बदल गई और छोटे विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया और आरोपी युवक ने दीपक यादव दाऊचौरा पर चाकू से कई वार कर दिए । वार कमर और हाथ पर किए गए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया।
घटना के बाद वहां मौजूद लोग तुरंत उसे स्थानीय सिविल अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और विसर्जन जुलूस में शामिल युवाओं से पूछताछ शुरू कर दी है। अचानक हुए इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर सिविल अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है । पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा । बताया जाता है कि फरार युवक भी दाऊचौरा का रहने वाला है।