खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि के विद्यार्थियों ने दी लोक नृत्यों की प्रस्तुति
04-Sep-2025 3:55 PM
संगीत विवि के विद्यार्थियों ने दी लोक नृत्यों की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 4 सितंबर। कुलपति प्रो. डॉ.लवली शर्मा के संरक्षण, अधिष्ठाता लोक संगीत एवं कला संकाय प्रो.डॉ. राजन यादव के मार्गदर्शन एवं सहायक प्राध्यापक लोक संगीत विभाग डॉ. दीपशिखा पटेल के निर्देशन में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा चक्रधर समारोह में लोक नृत्यों की विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई, जिसके बाद कलसा नृत्य, चटकोला नृत्य, करमा लोक नृत्य, ठिसकी नृत्य एवं सैला रीना नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नृत्य पक्ष में विद्यार्थीगण टेकराम, डिम्पल पुलस्त्य, सर्वजीत बाम्बेश्वर, वंदना, सिद्धार्थ दिवाकर, खुशी वर्मा, डेरहू, नम्रता गांवर, खगेश पैकरा, हर्षलता साहू, धीरेन्द्र निषाद, खुलेश्वरी पटेल तथा गायन पक्ष में डॉ. परमानंद पाण्डेय हारमोनियम, हर्ष चन्द्राकर, मनीष, सौम्या सोनी, साक्षी गढ़पायले तथा वाद्य संगत में रामचन्द्र सर्वे तबला-मांदर, डॉ. राजकुमार पटेल टिमकी, परमानंद जंघेल मांदर, खिलेश बांसुरी, करण तारम बेंजो, राजेश निषाद मंजीरा तथा सूरज कुमार सहयोगी के रूप में कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए।


अन्य पोस्ट