खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 30 अगस्त। गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे स्कूल शिक्षा व विधि विधायी मंत्री गजेंद्र यादव से सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान सिंह ने मंत्री यादव को रूख्खड़ स्वामी मंदिर में भस्म रूप में विराजमान भगवान भोलेनाथ की तस्वीर भेंट की।
मुलाकात के दौरान मंत्री यादव ने नारधा स्थित बाबा के मंदिर के बारे में जानकारी साझा की। साथ ही, नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज) की संभावनाओं पर चर्चा हुई। सिंह ने बताया कि आजादी के बाद से ही इस क्षेत्र का योगदान न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय रहा है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार, मंडल भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, अधिवक्ता राजीव चंद्राकर, उत्तम दशरिया, रवि भावनानी, लेखराम साहू, भानुप्रताप साहू, राजू जंघेल, राकेश निषाद, जितेंद्र पटेल, चोवाराम साहू, कृष्णा मानिकपुरी, रामू मरकाम, टेकन देवांगन, यतीश कुंजाम, मंगलचंद जैन समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।