खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने कुछ कर्मी कर रहे आंदोलन -कुलपति
18-Jul-2025 3:39 PM
संगीत विवि के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने कुछ कर्मी कर रहे आंदोलन -कुलपति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 18 जुलाई। देश-विदेश में अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाले इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की गरिमा को क्षति पहुंचाने तथा अपने स्वार्थ सिद्धी के लिए गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के कुछ कर्मचारी कथित आंदोलन करने पर तुले हुए हैं।

आंदोलन को लेकर कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा का कहना है कि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का यह आंदोलन विश्वविद्यालय के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने का प्रयास मात्र है। इनका आंदोलन औचित्यहीन है, इसलिए विश्वविद्यालय का कोई भी कर्मचारी इनके समर्थन में नहीं है। इस आंदोलन से न सिर्फ विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि यहां के अधिकारी-कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों में नकारात्मक असर डालने का प्रयास किया जा रहा है।

कुलपति ने आगे कहा कि हम इस विश्वविद्यालय की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है और विश्वविद्यालय की कीर्ति को आगे बढ़ाने के लिए हम निरंतर कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार की बाधा हमें हमारे लक्ष्य की ओर आगे बढऩे से नहीं रोक सकेगी।

कुलपति ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय के हित में कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पुन: काम पर रखा गया है न कि संघ की मांग के कारण। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी इनके संघ में शामिल नहीं है, परंतु भीड़ बढ़ाने के लिए उन्हें भी डरा धमकाकर शामिल किया जा रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट