खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
30 को जारी होगी चयनित विद्यार्थियों की सूची
खैरागढ़, 25 जून। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा के निर्देशानुसार प्रभारी कुलपति प्रो. राजन यादव के मार्गदर्शन में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिये अभिरूचि परीक्षा प्रारंभ हो गई है। पहले दिन 24 जून को अभिरुचि परीक्षा दिलाने हेतु विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही।
प्रथम दिन संगीत संकाय में हिन्दुस्तानी गायन, तबला एवं तंत्रीवाद्य की अभिरुचि परीक्षा ली गई। इसी तरह नृत्य संकाय में कथक / भरतनाट्यम / ओडिसी नृत्य विभाग में बी. पी.ए. प्रथम सेमेस्टर, प्रथमा/मध्यमा/विद/कोविद प्रथम वर्ष डिप्लोमा, दृश्यकला संकाय अंतर्गत बी.वोक. (अपैरल डिजाईन) एवं बी.एफ.ए. प्रथम सेमेस्टर तथा कला संकाय में बी.पी.ए. व एम.पी.ए. (थियेटर), बीए. व एम.ए. (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व) विषय के विद्यार्थियों ने अभिरूचि परीक्षा दिलाई। अभिरूचि परीक्षा 27 जून तक आयोजित होगी।
प्रथम अभिरूचि परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की सूची 30 जून को जारी की जाएगी, जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश शुल्क 1 जुलाई से 10 जुलाई तक जमा किया जाएगा। अभिरूचि परीक्षा के प्रथम दिन कुलसचिव डॉ. सौमित्र तिवारी व सहायक कुलसचिव विजय कुमार सिंह ने संकायों तथा विभागों का निरीक्षण किया और शांतिपूर्ण अभिरूचि परीक्षा संपन्न कराने की बात कही। कला संकाय अंतर्गत बी.ए. व एम.ए. (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व) एवं एम.पी.ए. (थियेटर) विषय पर प्रवेश लेने हेतु पोर्टल खुला हुआ है, इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हंै।


