खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

डी.लिट्. एवं पीएचडी करने आवेदन करने की तिथि बढ़ी, अब 30 तक
24-Jun-2025 3:10 PM
डी.लिट्. एवं पीएचडी करने आवेदन करने की तिथि बढ़ी, अब 30 तक

 संगीत विवि की कुलपति ने अधिष्ठाताओं की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 24 जून। नया शिक्षण सत्र 2025-26 प्रारंभ होने के बाद विश्वविद्यालय में घटने वाले व नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि तथा शोधात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रो.डॉ. लवली शर्मा ने अधिष्ठाताओं सहित प्राध्यापकों की बैठक ली।

बैठक में कुलपति ने विगत वर्षों में विद्यार्थियों की घटती संख्या को देखते हुए अधिष्ठाताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि नये सत्र में पिछले वर्ष की तुलना में विद्यार्थियों की संख्या में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। इसके लिए किसी भी तरह की आवश्यकताएं होंगी तो उसकी पूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में शोधात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डी.लिट्. एवं पीएच.डी. करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पूर्व में जारी अधिसूचना जिसमें 10 जून तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी उसमें वृद्धि करते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक की गई है।

कुलपति  की इस पहल से शोध करने से वंचित अभ्यर्थियों को एक अवसर मिल रहा है, जिससे वे शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर डी.लिट्. एवं पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त कर सके। इच्छुक अभ्यर्थी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।


अन्य पोस्ट