खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

इंदिरा कला विवि का पूर्व छात्र राज वर्मा दे रहा है बॉलीवुड में संगीत
17-Jun-2025 4:11 PM
इंदिरा कला विवि का पूर्व छात्र राज वर्मा दे रहा है बॉलीवुड में संगीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 17 जून। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संगीत की शिक्षा लेने वाले बिलासपुर निवासी राज वर्मा अपने माता-पिता सहित खैरागढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं।

श्री वर्मा ने चर्चा के दौरान बताया कि करीब 300 एलबम व 60 फिल्मों में, 15 भाषाओं में संगीत निर्देशन के साथ देश के नामचीन गायक गायिकाओं के लिए निर्देशन कर चुके हैं, और ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान के साथ मिलकर हॉलीवुड फिल्म अल रिसाला में संगीत दे चुके हैं। आने वाले कुछ दिन में रिलीज होने वाली फिल्म एनआरआई डायरी में भी म्यूजिक दिये हैं।

 

खैरागढ़ विश्वविद्यालय के संबंध में राज वर्मा कहते हैं कि खैरागढ़ पवित्र जगह है, वहां मां सरस्वती साक्षात वास करती है। मैं वहीं की देन हूं, जहां संगीत की धारा बहती है।

ज्ञात हो कि राज वर्मा को छत्तीसगढ़ रत्न से नवाजा जा चुका है।


अन्य पोस्ट