खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
खैरागढ़, 27 मई। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सौजन्य भेंट की। इस दौरान कुलपति ने योगी को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया।
उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास की गतिशीलता को आगे बढ़ाते हुये अपने द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया एवं जीवन का कला के प्रति पूर्ण समर्पण को लेकर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह उप्र में जन्मी लडक़ी ने न केवल मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन किया वरन वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर भातीय संस्कृति का परचम लहरा रही हैं। श्री योगी ने कुलपति द्वारा किये जा रहे संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन की सराहना करते हुए अनेक विचारणीय एवं महत्वपूर्ण पहलुओं को उनके समक्ष रखे।मुख्यमंत्री योगी ने कुलपति को संस्कृति के संरक्षण में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
भेंट के दौरान कुलपति ने मुख्यमंत्री योगी से उत्तर प्रदेश पहुंचने के आशय से अवगत कराते हुये बताया कि शुक्रवार 23 मई को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय एवं योगी के गोरखनाथ मंदिर के गोरक्षपीठाधीश्वर होने के नाते प्रदेश में विशिष्ट स्थान रखने वाले गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गया। 26 एवं 27 मई को भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में विशेष व्याख्यान हेतु आमंत्रित हैं।


