खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि की कुलपति ने विस अध्यक्ष रमन सिंह से की मुलाकात
23-Apr-2025 6:00 PM
संगीत विवि की कुलपति ने  विस अध्यक्ष रमन सिंह  से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 23 अप्रैल। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान संगीत विश्वविद्यालय में बेहतर अध्ययन-अध्यापन सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में देश के विभिन्न प्रांतों सहित विदेश से अध्ययन करने पहुंचे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा तथा अच्छी शिक्षा प्रदान करने को लेकर भी चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कुलपति को संगीत विश्वविद्यालय के बेहतर संचालन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

रविशंकर शुक्ल विवि के कुलपति से भी  मुलाकात

कुलपति ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल से भी सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान विश्वविद्यालय के बेहतर संचालन सहित अन्य विषयों को लेकर दोनों के बीच सार्थक चर्चा हुई।


अन्य पोस्ट