खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जल समस्या से निपटने जिपं सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने अफसरों संग किया दौरा
04-Apr-2025 3:13 PM
जल समस्या से निपटने जिपं सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने अफसरों संग किया दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 4 अप्रैल। जिला पंचायत क्षेत्र जालबांधा में जल समस्या से निपटने क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने अधिकारियों को लेकर दौरा की।

जिला पंचायत क्षेत्र जालबांधा में चल रही विकट जल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए गुरुवार को क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ टी. ए. खान व इंजीनियर से सलाह एवं सहयोग हेतु उन्हें साथ लेकर ग्राम सहसपुर, जालबाँधा व ग्रामपेटी में पहुंचकर पेयजल स्त्रोतों का निरीक्षण कराया और ग्राम की वस्तुस्थिति जानने हेतु ग्राम सरपंच एवं पंचों सहित वरिष्ठ जनों व ग्रामवासियों से भी मुलाकात कर बैठक ली।

बैठक में सभी की शिकायतों व परामर्शों को ध्यान दिया गया एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समस्या के त्वरित निवारण का आश्वासन दिया गया। जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अपने व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकाल कर क्षेत्रीय समस्या का निराकरण में त्वरित सहभागिता प्रदान करने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित की।


अन्य पोस्ट