खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

शादी का झांसा दे रेप, रायपुर से गिरफ्तार
24-Feb-2025 2:45 PM
शादी का झांसा दे रेप, रायपुर से गिरफ्तार

खैरागढ़/ राजनांदगांव, 24 फरवरी। शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी को गंभीर धाराओं के तहत ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी यश कुमार साहू ग्राम कातलवाही डोंगरगढ़ द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार कर एवं इस कृत्य के संबंध में किसी को भी बताने पर जान से मारनी की धमकी की रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में धारा 69, 64(2)(ड)(छ), 351(3) बीएनएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

 खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नितेश कुमार गौतम,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर आरोपी के मिलने के संभावित स्थान जिला रायपुर रवाना किया गया, जहां पर छिपे हुए आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

पूछताछ पर आरोपी द्वारा पीडि़ता के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार की घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी यश कुमार साहू कातलवाही थाना डोंगरगढ़  को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट